
झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तिलैयटन गांव (टुंडी थाना क्षेत्र) में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर शव को घर के अंदर ही दफना दिया। यह राज़ करीब दस दिन बाद उजागर हुआ, जब रिश्तेदारों और पड़ोसियों को शक हुआ।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश हंसदा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम 42 वर्षीय सुरजी मझियाइन है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में महिला ने लाठी और सिक्कल से पति की हत्या कर दी और शव को घर के कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया।
महिला ने स्वीकार किया कि वह पति की शराबखोरी और बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आ चुकी थी। सुरेश की अन्य महिलाओं से नजदीकियों की वजह से भी परिवार में तनाव बना रहता था। हत्या के बाद महिला ने कई बहाने बनाए, लेकिन सुरेश की अचानक गैरमौजूदगी और घर से उठती बदबू ने शक पैदा कर दिया।
रिश्तेदारों ने पुलिस को जानकारी दी। तलाशी के दौरान महिला ने पहले विरोध किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने घर की खुदाई कर शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (लाठी और सिक्कल) को भी जब्त करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल टुंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।