
युजवेंद्र चहल-धनश्री तलाक: ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट पर बोलीं एक्स-वाइफ, कहा- “व्हाट्सऐप कर देते…”
2025 की सबसे चर्चित सेलेब डिवोर्स स्टोरी में आया नया मोड़, धनश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ डांसर-क्रिएटर धनश्री वर्मा का तलाक 2025 की सबसे ज्यादा चर्चा में रही खबरों में शामिल रहा। लेकिन असली सुर्खियां तब बनीं जब कोर्ट हियरिंग के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी, जिस पर लिखा था— “Be Your Own Sugar Daddy”। बाद में चहल ने खुद बताया कि यह दरअसल उनकी ओर से धनश्री को ‘आखिरी मैसेज’ था।
अब लंबे समय बाद धनश्री ने इस पूरे वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
धनश्री का इमोशनल खुलासा
धनश्री हाल ही में Humans of Bombay के शो में नज़र आईं, जहां उन्होंने अपनी शादी, तलाक और उससे जुड़े विवादों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे अचानक उनकी निजी जिंदगी राष्ट्रीय चर्चा का मुद्दा बन गई और लोग बिना सोचे-समझे उन्हें ही दोष देने लगे।
उन्होंने कहा—
“जब मैंने वह टी-शर्ट देखी, तो सच में हिल गई थी। मुझे पहले ही पता था कि तलाक के लिए लोग मुझे जिम्मेदार ठहराएंगे। चहल का यह अंदाज़ मेरे लिए झटका था। मैंने मजाक में कहा भी— अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देते… टी-शर्ट क्यों पहननी थी?”
समाज के दबाव और निजी दर्द
धनश्री ने तलाक के दौरान औरतों पर पड़ने वाले सामाजिक दबाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाओं को समझौते की शिक्षा दी जाती है, चाहे रिश्ता जैसा भी हो।
“उस वक्त मेरी आंखों के सामने हमारी शादीशुदा जिंदगी की सारी यादें घूम गईं। लेकिन मैंने तय किया कि अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इंसान की असली शख्सियत मुश्किल हालात में ही सामने आती है।”
तलाक आसान नहीं होता: धनश्री
धनश्री ने तलाक को “आसान रास्ता” बताने वाली सोच को गलत ठहराया।
उन्होंने कहा—
“तलाक जश्न नहीं होता। यह हमेशा मुश्किल और दर्द से भरा होता है। मैंने तय किया कि इस प्रक्रिया में गरिमा और सम्मान बनाए रखूंगी। किसी को नीचा दिखाना या अपमानित करना कभी समाधान नहीं होता।”
बैकग्राउंड
- चहल और धनश्री की शादी साल 2020 में हुई थी।
- सोशल मीडिया पर अक्सर यह जोड़ी चर्चा में रहती थी।
- 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।
- कोर्ट सुनवाई के दौरान चहल की “Sugar Daddy” टी-शर्ट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।