
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के बीच भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो महिलाएं आपस में बुरी तरह उलझती दिखाई देती हैं। वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल है कि सार्वजनिक जगह पर कोई इस तरह भी लड़ सकता है।
आज के दौर में दिल्ली मेट्रो सिर्फ सफर का जरिया नहीं रही, बल्कि यह कई बार रील बनाने और चर्चा में आने का मंच बन चुकी है। इसी बीच, कभी-कभी यहां विवाद भी देखने को मिल जाते हैं। ताज़ा वीडियो में दो महिलाएं सीट को लेकर इतनी भिड़ गईं कि देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
खबरों के मुताबिक, झगड़े के दौरान एक महिला दूसरी को सीट पर गिराकर उसके ऊपर चढ़ गई और जोरदार मारपीट करने लगी। हैरानी की बात यह रही कि आस-पास मौजूद लोग लड़ाई छुड़ाने की बजाय मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में व्यस्त दिखाई दिए।