मॉल के निर्माण से व्यापारियों के लिए खड़ी हुई मुश्किल

मनपा आयुक्त से मुलाकात कर मांगी पर्यायी जगह

मॉल के निर्माण से व्यापारियों के लिए खड़ी हुई मुश्किल
  • Save

नागपुर. नागपुर महानगर पालिका द्वारा शहर के जयताला इलाके में एक मॉल तैयार किया जा रहा है। इस मॉल के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने के ही साथ परिसर में सड़क पर बैठकर व्यापर करने वाले व्यापारियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गयी है। मंगलवार को इन्ही व्यापारियों ने नागपुर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी से मुलाकात कर पर्यायी जगह दिए जाने की मांग की।
कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक प्रफुल्ल गुडधे पाटिल के नेतृत्व में सड़क पर सब्जी समेत अन्य व्यापर करने वाले व्यापारी मंगलवार को मनपा मुख्यालय पहुंचे, मनपा ने जयताला बाजार  में अपनी एक लाख स्वेयर फिर जगह पर एक मॉल तैयार किये जाने का निर्णय किया है, जिस कंपनी को ये काम सौपा गया है उसने अपना काम भी शुरू कर दिया है।

जिसकी वजह से यहाँ सालों से व्यापार करने वाले व्यापारियों पर संकट खड़ा हो गया है। गुडधे के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद गुडधे ने बताया की आयुक्त ने जल्द ही व्यापारियों को अस्थाई जगह उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी है। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link