बल्लारपुर,राजुरा तालुका के पांढरपौनी रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी करते समय दक्षिण मध्य रेलवे की आरपीएफ ने जाल बिछाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मिनी ट्रैक्टर जब्त किए. यह कार्रवाई शुक्रवार (27) को रात 10 बजे की गई. आरोपियों की पहचान निखिल (निवासी राजुरा), लखन सिंह (निवासी बल्लारपुर), जितेंद्र (निवासी बल्लारपुर) और हितेश मडावी (निवासी बल्लारपुर) के रूप में हुई है.
राजुरा तालुका में पांढरपौनी रेलवे साइडिंग से रेलवे वैगनों द्वारा कोयले की आपूर्ति की जाती है. वहां, वे बल्लारपुर कोयला क्षेत्र की खदानों से कोयला लाते हैं. इस मौके का फायदा उठाकर कोयला माफिया सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर कोयला चुरा लेते हैं. दक्षिण मध्य रेलवे आरपीएफ को इसकी सूचना मिली। उन्होंने 27 दिसंबर को जाल बिछाया और 8 टन कोयला तथा दो मिनी ट्रैक्टर जब्त कर लिए।
इसके अलावा 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी के खिलाफ दक्षिण मध्य रेलवे आरपीएफ में धारा 3(ए), आरपी (यूपी) अधिनियम 1966 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उक्त कार्रवाई दक्षिण मध्य रेलवे कागजनगर आरपीएफ इंस्पेक्टर पी. श्रीनिवास गौड़, उपनिरीक्षक प्राची देवी, कांस्टेबल के. नागराज, कांस्टेबल पी वेंकटेश्वरलू, कांस्टेबल चंद्रमोली, सिपाही राजनारायण कांसे, सिपाही बंशीलाल ने की.