
मौत को मात देकर बची जिंदगी, CCTV कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स मौत के मुंह से बाहर निकलता नजर आता है। घटना इतनी हैरान कर देने वाली है कि लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।
क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक इमारत की ऊपरी मंजिल से नीचे गिरता है और सीधा नीचे खड़ी कार पर आकर टकराता है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि कार की विंडशील्ड पलभर में चकनाचूर हो जाती है। मगर सबसे हैरानी की बात यह है कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आती। वह शांति से कार से बाहर निकलता है और ऐसे वहां से चला जाता है, मानो कुछ हुआ ही न हो।
यह पूरा दृश्य पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इंटरनेट पर लोग इसको लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह शख्स किसी चोरी की कोशिश में था और किस्मत ने उसे बचा लिया, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि यह एक प्री-प्लांड स्टंट हो सकता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर studio_n_media नामक अकाउंट से साझा किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है। यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया—”ये तो रियल सुपरमैन निकला।” वहीं दूसरे ने लिखा—”इसे चमत्कार ही कहेंगे, वरना इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कोई बचता नहीं।”