लोअर बैक चोट के कारण बुमराह की वापसी में देरी

लंबे समय तक रह सकते हैं बाहर

लोअर बैक चोट के कारण बुमराह की वापसी में देरी
  • Save

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जिताने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी थी. ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता लेकिन टीम इंडिया ना तो टेस्ट सीरीज जीती और ना ही अब ये खिलाड़ी जल्द मैदान पर वापसी कर पाएगा. जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर ये है कि इस खिलाड़ी को मैदान पर जाना तो छोड़िए खड़े रहने के लिए भी मना किया गया है.  

डॉक्टरों ने जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है. जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी लोअर बैक में सूजन आ गई थी.और अब उनका लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना तय माना जा रहा है. इस खिलाड़ी की हालत सही नहीं है. उन्हें अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है.

अगले हफ्ते कब भेजा जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है. डॉक्टरों ने बुमराह को रिकवरी के लिए घर पर ही बेड रेस्ट के लिए कहा है. जब उनकी लोअर बैक की सूजन कम होगी तब आगे फैसला होगा कि उनका इलाज कैसे होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है. ना ही बीसीसीआई उन्हें वापस लाने की जल्दबाजी में है.

बुमराह की चोट इस तरह की है उससे ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वो वापसी कबतक करेंगे. वैसे भी ये सब बातें तब पता चल पाएंगी जब उनके इलाज का माध्यम पता चलेगा. अगर फिर बुमराह को सर्जरी की जरूरत पड़ी तो फिर उनकी वापसी में लंबा वक्त लग सकता है. टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की बैक की सूजन मसल और डिस्क दोनों में हो सकती है.

इसलिए बुमराह की वापसी का समय उसी के हिसाब से बदल सकता है. बुमराह की वापसी में जल्दबाजी इसलिए भी नहीं होगी क्योंकि आगे आईपीएल और फिर भारत का इंग्लैंड दौरा है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना अब तो मुश्किल ही नजर आ रहा है.अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link