राजस्थान. जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, 44 साल के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं.
पीटीआई भाषा के अनुसार, जैसलमेर के वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था. वह शाहगढ़ इलाके में भानू सीमा चौकी पर तैनात था.
शाहगढ़ पुलिस थाने के अनुसार, जवान के यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है