नागपुर. शहर के मोतीबाग रेलवे क्वार्टर कॉलोनी के पास स्थित भोला गर्ल्स हाई स्कूल अंसार नगर में गैर कृषि जुडापी भूमि (नजूल) और नागपुर महानगर पालिका ने रेलवे लाइन से मोमिपुरा पुल तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां अतिक्रमण कर बनी दुकानों और घरों को भारी पुलिस बल की तैनाती में ध्वस्त किया जा रहा है. कुछ महीनों पहले भी एनएमसी और नजूल के अधिकारी भोला गर्ल्स स्कूल के पास इन अवैध भवनों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान अधिकारी अतिक्रमणधारियों को चेतावनी देकर लौट गए थे.
यह अवैध अतिक्रमण नागपुर भानखेड़ा को लष्करीबाग क्षेत्र से जोड़ने वाली पहलवान शाह दरगाह रोड पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बन रहे थे. नजूल ने पहले ही इन अतिक्रमणधारकों को नोटिस देकर जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. नजूल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस भूमि पर बनी ये दुकाने और मकान अतिक्रमण कर, अनाधिकृत तरीके से बनाए गए थे. सोमवार को कई जेसीबी मशीनों, भारी पुलिस बल, एनएमसी और नजूल के अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग आठ से दस दुकानें और कुछ अनाधिकृत तरीके से निर्माण किए गए घरों को ध्वस्त किया गया.
कुछ अतिक्रमणधारियों ने कोर्ट में जगह खाली कराने के नोटिस के खिलाफ में याचिका भी दायर की थी, लेकिन न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया. नजूल ने कोर्ट की याचिका ख़ारिज करने और जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए अतिक्रमणधारियों को सात दिनों में स्वयं जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI