भंडारा घरफोडी मामले का खुलासा,नागपुर से आरोपी गिरफ्तार

नागपुर. क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भंडारा जिले में हुई घरफोडी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिट्टीखदान इलाके से  आरोपी रोशन सेवकदास मेश्राम (41) भीमटेकड़ी, गिट्टीखदान निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 17.44 लाख का चोरी का माल बरामद किया गया है, जिसमें ₹8.68 लाख नकद और ₹7.71 लाख के सोने-चांदी के गहने शामिल हैं।

भंडारा घरफोडी मामले का खुलासा,नागपुर से आरोपी गिरफ्तार
  • Save

5 फरवरी को शाम 4:30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम गिट्टीखदान इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान आईबीएम रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को ज्यूपिटर मोपेड पर जाते देखा गया। पुलिस ने जब उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके पास बड़ी मात्रा में नकदी और गहने मिले। पूछताछ में आरोपी ने 4 फरवरी को भंडारा में घरफोडी करने की बात कबूल की। भंडारा के शास्त्री नगर, गुरुनानक वार्ड स्थित अन्नपूर्णा इन्क्लेव में रहने वाले महेश सुरेश मंत्री (41) के घर में 4 फरवरी को दिनदहाड़े चोरी हुई थी।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने चोरी की करीब 9 लाख रुपए की नगदी कमाल चौक स्थित एक ज्वेलर्स को सोना खरीदने के लिए दिए थे। इसके बाद अजय काशी (5२) नामक इस ज्वेलर्स को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके पास से नगदी बरामद की है. इन दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने भंडारा पुलिस के हवाले किया है
यह कार्रवाई  डीसीपी (डिटेक्शन) राहुल माकणीकर और एसीपी (अपराध) अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में की मपोनि. शुभांगी देशमुख, सपोनि. गजानन चांभारे, पोहवा. महेंद्र सडमाके, नापोअं. प्रविण शेळके, कमलेश गहलोद, पोअं. सुनिल कुंवर, संदीप पांडे और प्रविण चव्हाण ने मिलकर की है। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link