
तमिलनाडु में हाल ही में करूर में हुई भगदड़ के बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। टीवीके प्रमुख और अभिनेता-से-नेता बने विजय ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार को कार्रवाई करनी है तो वे व्यक्तिगत तौर पर इसके लिए तैयार हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों को निशाना न बनाया जाए।
विजय ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, “सीएम सर, अगर बदला लेना है तो मुझसे लीजिए। मैं घर पर हूं या दफ़्तर में, आप जो करना चाहें कर सकते हैं। लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परेशान न किया जाए।”
27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद टीवीके कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। विजय ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने केवल तय स्थान पर कार्यक्रम किया और किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया।
उन्होंने रैली में आए लोगों के समर्थन के लिए आभार जताया और मृतकों व घायलों के लिए शोक व्यक्त किया। विजय का कहना है कि घटना की सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।
इस बीच डीएमके नेताओं ने टीवीके की रैली पर सवाल उठाए हैं। सांसद ए. राजा ने आरोप लगाया कि घटना के बाद विजय का तुरंत चले जाना संदेह पैदा करता है। सरकार की ओर से कुछ वीडियो क्लिप्स भी जारी की गई हैं, जिनमें नियम उल्लंघन और कार्यकर्ताओं को छतों पर चढ़ते हुए दिखाया गया है।