“BCCI ने टीम चयन समिति में किया फेरबदल, अजित आगरकर के कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव और एक सदस्य पर संकट”

  • Save

अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा, चयन समिति में बदलाव की आहट

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के दो दिन बाद बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया है। बोर्ड उनके नेतृत्व में हासिल उपलब्धियों से काफी खुश है।

जून 2023 में अगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके कार्यकाल में भारत ने कई अहम उपलब्धियां हासिल कीं—2024 में टी20 विश्व कप जीत, 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल शामिल है। इसके अलावा टेस्ट कप्तानी शुभमन गिल और टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपने जैसे बड़े फैसले भी हुए।

हालांकि, मौजूदा चयन समिति में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। अगरकर के साथ काम कर रहे एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ में से शरथ का कार्यकाल नियमों के अनुसार पूरा होने पर हटाया जा सकता है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी वार्षिक आम सभा में इस पर निर्णय लेगा।

कुल मिलाकर, बीसीसीआई का भरोसा अजीत अगरकर पर कायम है, लेकिन चयन समिति में एक बदलाव लगभग तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link