विकास पथ पर अग्रसर विधानसभा

ग्राम रोहना में 4.50 लाख के विकास कार्यों की सौगात

विकास पथ पर अग्रसर विधानसभा
  • Save

सौंसर.  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम रोहना में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय विजय चौरे  द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त वार्ड नं 07 में चबूतरा निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 1 लाख रुपए एवं शिव मंदिर के पास अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 50 हजार रूपए तथा जनपद सदस्य भारती गणेश चौरे द्वारा जनपद पंचायत निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की लागत राशि से बन रहे पुल निर्माण कार्य हेतु विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक विजय चौरे, पुनाराम बाविस्टाले,डॉ. राजेंद्र येमदे, सुनील भांगे, जनपद सदस्य भारती गणेश चौरे, सरपंच सुकमी बोसम, प्रकाश हनवते, उमा पोपटे, गणेश चौरे, राजा बोडे, मोहन चरडे, राजू ठोसरे, किशना चरडे, पंढरी येलमूले, संजय डोईजड, शांताराम ठाकरे, नीलम खडसे, ममता चरड़े, पुंजाराम डोईजड, बाबा कापसे, कुंभराज येलमुले, मारुती डोईजड, पवन डोईजड, राजू बावने, पूंजाराम चरडे, विनोद चरडे चिंतामन खोडके, तुकाराम चरडे, सतीश डोईजड, पूंजाराम गोडबोले, माणिक भंटे, जनार्दन कापसे, दशरथ डोईजड, राजेश भस्कावरे, लीलाधर डोईजड, हरिभाऊ डोईजड, हरिश्चंद्र डोईजड एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link