
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। हालांकि जीत के बाद खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल लेने का मौका नहीं मिला।
ट्रॉफी विवाद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया। इसके चलते भारतीय खिलाड़ी खाली डाइस पर ही जश्न मनाने को मजबूर हुए। नकवी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा रुख अपनाया और आगामी ICC मीटिंग में विरोध दर्ज कराने की बात कही।
सूर्या का मजेदार सेलिब्रेशन
हालात भले ही अजीब रहे हों, लेकिन टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माहौल को हल्का कर दिया। उन्होंने ‘अदृश्य ट्रॉफी’ उठाकर वही आइकॉनिक सेलिब्रेशन दोहराया, जिसकी यादें रोहित शर्मा और WWE स्टार रिक फ्लेयर के अंदाज़ से जुड़ी रही हैं। उनका यह जश्न फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया।
खिलाड़ियों का बयान
पोस्ट-मैच में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “यह पहली बार हुआ है कि विजेता टीम को ट्रॉफी से वंचित रखा गया। हमने लगातार अच्छा खेल दिखाया और यह खिताब डिज़र्व किया।” वहीं BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि नकवी के इस रवैये का मुद्दा नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में उठाया जाएगा।