
कानपुर वसूली गिरोह केस पर अखिलेश यादव का वार, बोले– यूपी माफिया मुक्त नहीं बल्कि “महामाफिया” बन गया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर भ्रष्टाचार और माफिया संरक्षण का आरोप लगाया है। कानपुर में जबरन वसूली गिरोह का संचालन करने के आरोप में वकील अखिलेश दुबे और उसकी सहयोगी की हालिया गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला।
अखिलेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा– “उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त नहीं हुआ है, बल्कि माफिया किसी एक में समाकर महामाफिया बन गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार का त्रिकोण पनप रहा है। उनके मुताबिक, “फर्जी एनकाउंटर वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार, काली कमाई वाले भाजपा संरक्षित अधिकारी और उनकी करतूतें छिपाने वाले वकील– यही असली त्रिकोण है।”
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हजारों करोड़ कमाने वाले भू-माफिया और वसूली गिरोह खुलेआम सक्रिय हैं, जिन्हें न तो ड्रोन पकड़ पा रहा है और न ही दूरबीन। अखिलेश ने सवाल उठाया कि अब देखना है, भाजपा समर्थित भू-माफियाओं पर बुलडोजर अपने आप चलता है या फिर मामला दबा दिया जाता है।
गौरतलब है कि कानपुर में वकील अखिलेश दुबे और उसकी सहयोगी लवी मिश्रा को 6 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर भाजपा नेता रवि सतीजा सहित कई प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने, झूठे मुकदमे दर्ज कराने और अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं। यह कार्रवाई पुलिस के “ऑपरेशन महाकाल” के तहत की गई थी, जो करीब एक महीने तक चला।
पुलिस का कहना है कि दुबे ने बीते कुछ वर्षों में कई लोगों को फंसाकर वसूली की और निजी फायदे के लिए कानूनी प्रक्रियाओं का दुरुपयोग किया। इसी घटनाक्रम को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में यूपी माफिया मुक्त नहीं, बल्कि “महामाफिया” प्रदेश बन चुका है।