एयरबैग ने ही ले ली जान… SUV से टकराई कार, खुलते ही 6 साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर में 6 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मौत का कारण कार का एयरबैग खुलने से होना बताया जा रहा है. हादसे में तीन बच्चों को भी चोट आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कार में एयरबैग खुलने से उसमें बैठे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब आगे चल रही एसयूवी से कार टकरा गई और उसका एयरबैग खुल गया. ये दुखद हादसा नवी मुंबई के वाशी इलाके में हुआ है. पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी चालक कॉस्मेटिक सर्जन हैं. उनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे में कार में बैठे अन्य लोगों के चोट आई हैं.

कार में आगे वाली सीट पर 6 वर्षीय हर्ष मावजी अरोठिया बैठा हुआ था. कार को उनके पिता चला रहे थे. पुलिस के मुताबिक, हर्ष की कार के आगे एसयूबी कार चल रही थी. अचानक डिवाइडर से वह टकरा गई. उसके पीछे आ रही कार उससे जा टकराई. टक्कर लगते ही कार का एयरबैग खुल गया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

पानी-पूरी खाने जा रहे थे बच्चे

हादसे के बाद हर्ष की अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक, हर्ष के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत होने की आशंका है. कार में बैठे उसके तीन भाई-बहनों को भी हल्की चोट आई हैं. एसयूवी कार के ड्राइवर भी हादसे में घायल हुए हैं. पुलिस ने मामल दर्ज कलर लिया है. मृतक हर्ष के पिता ने बताया कि उनके बच्चे पानी-पूरी खाने की जिद कर रहे थे. वह उन्हें बाजार लेकर जा रहे घे तभी हादसा हो गया.

एयरबैग खुलने से हुई मौत

हर्ष के पिता ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे वह गाडी चला रहे थे और हर्ष उनके बगल में बैठा हुआ था. बाकी लोग कार के पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे. अचानक से सामने चल रही एसयूवी कार तेजी से डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई. जिससे उनकी कार उससे भिड़ गई. टक्कर लगते ही कार का एयरबैग खुल गया. उससे उनके 6 साल के बेटे हर्ष की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link