भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का असर खेलों पर हल्का-फुल्का पड़ता रहा है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो विवाद गहराया, उसका असर दूसरे खेलों पर भी पड़ा. अब भारत में अगले साल होने वाले हॉकी टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की सरकार ने अपनी टीम को एक बड़ा निर्देश दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद अब सुलझ गया है. पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर होगा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत सरकार ने टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार बढ़ गई है. इसका असर पहले ही एक-दो टूर्नामेंट पर पड़ चुका है और अब एक और टूर्नामेंट इसकी चपेट में आता दिख रहा है. ये है जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप, जिसके लिए पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन को टीम भेजने से पहले सरकार से इजाजत लेने का आदेश दिया गया है.
सरकार से लेनी होगी इजाजत
भारत में ठीक एक साल बाद यानि दिसंबर 2025 में एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ने भी क्वालिफाई किया है. ऐसे में उम्मीद तो यही है कि पाकिस्तानी टीम भी इसमें शामिल होगी लेकिन ताजा हालातों के बाद अब स्थिति कुछ बदलती सी दिख रही है. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के महासचिव राणा मुजाहिद ने शुक्रवार 20 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए सरकार के इस निर्देश के बारे में बताया.
मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तानी टीम को निर्देश मिला है कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम को भेजने से पहले सरकार से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा. यानि पाकिस्तानी सरकार ही ये तय करेगी कि उनकी जूनियर हॉकी टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि इससे पहले भी जब कभी भारत में कोई बड़ा टूर्नामेंट हुआ तो उनकी टीम को उनमें हिस्सा लेने की इजाजत बिना किसी परेशानी के मिलती रही है लेकिन इस बार उन्हें ये बोला गया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने और टीम सेलेक्शन से पहले सरकार से पूछना पड़ेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद का असर?
PHF ने इसके पीछे वजह तो नहीं बताई लेकिन फिलहाल तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका लेना-देना चैंपियंस ट्रॉफी विवाद से ही है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और सुरक्षा के खतरे को इसकी वजह बताते हुए भारत सरकार से इजाजत न मिलने की बात की गई थी. इसको लेकर ही काफी विवाद हुआ और बड़ी मुश्किल से समाधान निकला था. सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि पिछले महीने पाकिस्तान में ही हुए ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम को सरकार की तरफ से पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली थी