नागपुर. अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक ठग ने खुद को एक मंत्री का सिक्योरिटी चीफ बताकर दो प्रतिष्ठित ज्वेलरी से लगभग 7.50 लाख रु. की धोखाधड़ी की. हालांकि, तीसरे ज्वेलर ने समय रहते सतर्कता बरतते हुए इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया. इससे ठगे गए ज्वेलर ने पुलिस में देर रात को इस घटना सूचना दी. अंबाझरी पुलिस और सीताबर्डी पुलिस ने ठगबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुट हुई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7 बजे लक्ष्मी नगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स में आए एक शख्स ने खुद को एक मंत्री का सिक्योरिटी चीफ बताते हुए अपना नाम राजबीर चावला बताया. उसने यह भी कहा कि मंत्री जी ने ही उन्हें भेजा है. उसे ज्वेलरी खरीदनी है. ज्वेलरी पसंद करने के बाद पेमेंट देते समय ज्यों ही उसने चेक से भुगतान करने की बात कही, रोकड़े ज्वेलर्स के संचालक राजेश रोकड़े के कान खड़े हो गए.
उन्होंने फौरन संबंधित मंत्री के कार्यालय में कॉल किया और राजबीर चावला की फोटो भेजकर उसके सिक्योरिटी चीफ होने की पुष्टि करने को कहा. लेकिन जब कार्यालय ने ऐसा कोई शख्स मंत्री की सुरक्षा में तैनात नहीं होने का जवाब दिया तो रोकड़े सारा माजरा समझ गए. उन्होंने कुछ देर तक ठग राजबीर चावला को शोरूम में बैठने को कहा. लेकिन चावला शातिर निकला और वहां से रफूचक्कर हो गया.
इस बीच, रोकड़े ने शहर के ज्वेलर्स के व्हाट्सएप्प ग्रुप में चावला की फोटो और घटना के बारे में जानकारी साझा की. फिर क्या था, व्हाट्सएप ग्रुप पर पता चला कि राजबीर चावला ने शहर के अन्य कुछ ज्वेलरी शोरूम में भी गया था. इसमें यह बात भी सामने आई कि चावला ने शहर के दो प्रतिष्ठित ज्वेलर बटुक भाई ज्वेलर्स और कोठारी ज्वैलर्स के शोरूम से भी 5 लाख रुपए और 2.45 लाख रुपए के गहने चेक देकर खरीदे और चला गया है.
आमतौर पर ज्वेलर किसी रसूखदार शख्स की सिफारिश के आधार पर ही चेक से भुगतान स्वीकार करते हैं. चेक के बदले में ज्वेलरी देना एक तरह से उधारी कहलाती है. लेकिन दोनों ज्वेलरों ने मंत्री का नाम सुनकर यह मान लिया कि राजबीर चावला सिक्योरिटी चीफ है और उसे उन्होंने गहने दे दिए. लेकिन राजेश रोकड़े द्वारा राजबीर चावला की सच्चाई साझा करते ही ठगे गए दोनों ज्वेलरों ने अपने स्टाफ को पुलिस थाने में भेजा. एक ने अंबाझरी और दूसरे ने सीताबर्डी पुलिस में घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह शातिर ठग दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और सीए रोड स्थित होटल कैपिटल इन में रुका था। रात करीब 8 बजे एक टैक्सी से वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से दिल्ली की तरफ ट्रेन में निकल गया। पुलिस ने इस ठगबाज की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें दिल्ली के लिए रवाना की है।