इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय गढ़चिरोली का 12 वीं के छात्र छात्राओं को बिदाई।

गढ़चिरोली : एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली द्वारा संचालित इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय गढ़चिरोली के कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं का बिदाई समारोह संपन्न हुआ।

Farewell to class 12th students of Indira Gandhi Junior Science College, Gadchiroli.
  • Save

बिदाई समारोह का उद्घाटन भूतपुर्व विधायक डॉ देवराव होळी ने किया,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली के संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने किया। जबकि मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना परिमल, प्राचार्या नलिनी मेश्राम लोखंडे, प्रा. राजन बोरकर, प्रा. हर्षाली मड़ावी, प्रा. प्रियंका चापले, प्रा. सुषमा बुरले, प्रा. मनिषा ऐलमुलवार, व्यवस्थापक सुनील गोंगले इत्यादि उपस्थित थे।

इस अवसर पर भूतपुर्व विधायक डॉ देवराव होळी, विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार, प्राचार्या नलिनी मेश्राम लोखंडे ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को 12 की परिक्षा व भविष्य में शैक्षणिक और सामाजिक तरक्की करते हुए जीवन में परिवार तथा देश का सम्मान एवं विकास करने वाले विचारों का उद्बोधन किया गया।

बारावी के 78 छात्र छात्राओं को ग्यारहवीं के 77 छात्र छात्राओं ने खान पान और संगीत मय हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय में साथ में बिताए दिनों व समय को यादगार बनाने का भरसक प्रयास किया गया।

प्रास्ताविक प्रा. राजन बोरकर, संचालन कु. भव्या तथा विशाल गांगरेड्डीवार ने किया एवं आभार प्रा. प्रियंका चापले ने माना।

अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link