बौध्द पारिवारिक परिचय सम्मेलन में आएंगे चार राज्यों से युवक युवतियां

23 सालों से हो रहा सौसर में परिचय सम्मेलन का आयोजन

बौध्द पारिवारिक परिचय सम्मेलन में आएंगे चार राज्यों से युवक युवतियां
  • Save

सौंसर.  रविवार 9 फरवरी को सौसर में आयोजित पारिवारिक बौद्ध युवक युवति परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र, तेलंगाना के बौध्द युवक युवतियां शामिल होकर अपना जीवनसाथी  चुनेंगे।

कार्यक्रम आयोजन बौध्द नवयुवक युवती परिचय सम्मेलन समिति जन्मदाता डॉ अशोक भगत, मार्गदर्शन मुरलीधर कामले, अध्यक्ष मुकेश बागडे, उपाध्यक्ष राजेश बागड़े, सचिव मिलिंद बसोड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सोमकुवर,ने बताया कि पिछले 23 वर्षों की तरह इस वर्ष भी रमाबाई अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर के गजानन मंगल कार्यालय में 9 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से निशुल्क पारिवारिक बौद्ध युवक युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

अब तक निशुल्क युवक युवतियों के 283 पजीयँन हो चुके है। परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश तेलंगाना आदि से युवक यूवतियों के द्वारा निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। रविवार 9 फरवरी को सुबह 11 से पंजीयन, रमाई जन्मदिवस, प्रबोधन, परिचय सम्मेलन, बुकलेट का विमोचन, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 परिवारों का सत्कार, पारिवारिक चर्चा एवं भोजन कार्यक्रम किया जाएगा।

समिति के डॉ वाय एल ठवरे, सीमा गेडाम, सुभाष नागले, लष्मीदास बोरकर, डॉ राहुल वाहने, डॉ राजेश सोमकुंवर, मंजुश्री बागड़े, रेखा गजभिये, आनंद दुफारे, देवेंद्र बागड़े, एंड सरोज दुफारे, राजेश फूलमाली, कुड़लिक पगारे,दिवाकर बागड़े, विजय नागदवने, प्रेमराज गजभिये, दिलीप बागड़े, बाबा रंगारे, मयूर गजभिये, सुजीत दुफारे, सतीश बंसोड़, लेखराज डोंगरे, चंद्रप्रकाश रंगारे, युवराज दुफारे, दामोधर सहारे आदि प्रयासरत है। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link