संसद की कार्यप्रणाली का किया प्रदर्शन
पारशिवनी. नवेगांव खैरी स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में 4 फरवरी 2025 को 26वीं युवा सांसद राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा सांसद रामटेक एवं महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य कृपाल तुम्हाणे थे। साथ ही, संसदीय कार्यालय मंत्रालय, नई दिल्ली के डिप्टी सेक्रेटरी ए. बी. आचार्य, नवोदय विद्यालय समिति, नई दिल्ली (नोएडा) की असिस्टेंट कमिश्नर संगीता जायसवाल और संसदीय कार्यालय मंत्रालय, नई दिल्ली से विवेक रंजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय (मेंढक), सिद्दीपेठ, तेलंगाना और पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय वलसाड, गुजरात के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने संसदीय कार्यप्रणाली को दर्शाते हुए लोकसभा अध्यक्ष, पक्ष-विपक्ष के नेता, मंत्री तथा विभिन्न राज्यों के सांसदों की भूमिकाएं निभाईं। इस दौरान छात्रों ने कृषि, किसान, महंगाई और पेंशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर चर्चा की।
विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार को संसद भवन का रूप देकर इसे और प्रभावी बनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संसदीय प्रक्रिया की जानकारी देना, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, नेतृत्व क्षमता विकसित करना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना था। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय वलसाड, गुजरात के साथ दिनेश पांडे (पीजीटी हिंदी), उदय कुमार तायडे (टीजीटी अंग्रेजी), देवीदयाल (टीजीटी सामाजिक विज्ञान), नीलम (टीजीटी हिंदी) और ज्योत्स्ना द्विवेदी ने सहयोग किया।
वहीं, पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय मेंढक, सिद्दीपेठ, तेलंगाना के छात्रों को भास्कर (टीजीटी सामाजिक विज्ञान), शेषु (टीजीटी गणित) और सुसान (पीजीटी अंग्रेजी) ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जरीना कुरैशी, उप-प्राचार्य कुमार तथा उष्टु देवूरमाले (पीजीटी इतिहास), जी. एस. भुजबल, निलेश गजभिए, नितेश मालवीय, सुनीता देव, कमल दायदार, आनंद थुल, राजेश और काजल सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर था, जिसमें उन्होंने संसदीय प्रक्रियाओं की गहन समझ प्राप्त की और लोकतंत्र की मूलभूत अवधारणाओं से अवगत हुए। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI