क्राइम ब्रांच के 60 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

नागपुर। (नामेस)।

नागपुर मेडिकल अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी होने की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। इसी के मद्देनजर व आजादी की प्लैटिनम जुबली के उपलक्ष्य में नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन दिवस के चलते नागपुर क्राइम ब्रांच द्वारा शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गिट्टीखदान स्थित क्राइम ब्रांच के आॅफिस में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस ब्लड डोनेशन शिविर में करीब 60 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। नागपुर मेडिकल अस्पताल के आदर्श रक्त केंद्र के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
अक्सर अपराधियों और गुंडों को गिरफ्तार करने वाली नागपुर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अपराध शाखा के करीब 60 पुलिस कर्मियों ने गिट्टीखदान स्थित क्राइम ब्रांच के आॅफिस में स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर को नागपुर मेडिकल अस्पताल के आदर्श रक्त केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस दौरान दान दाता पुलिसकर्मियों को डीसीपी गजानन राजमाने के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारी पुलिस दल में भर्ती होने के बाद से ही लोगों के जानमाल की सुरक्षा करने की कसम खाते हैं और इसके लिए दिन-रात 24 घंटे अपने कर्तव्य पर दक्ष रहकर समाज की सेवा भी करते हैं। यही पुलिसकर्मी समय पड़ने पर सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर समाज की सेवा करने में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला। इस दौरान शिविर स्थल पर ही पुलिसकर्मियों ने फिल्मी गानों से समा बांध दिया और रक्तदाता पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी विशेष रूप से उपस्थित हुए और पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *