नागपुर. शिक्षा विकास मंडल के अंतर्गत स्वर्गीय कमलताई दवंडे स्कूल एवं जूनियर कॉलेज (केडीएस) तथा वनिता विकास विद्यालय के सहयोग से रथ सप्तमी के अवसर पर हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल परिसर में दोपहर 3 से 4:30 बजे के बीच आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं की स्वस्फूर्त भागीदारी देखी गयी। भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले इस समारोह में महिलाओं ने आदरपूर्वक हल्दी और कुमकुम का आदान-प्रदान किया, जिसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवाद सत्र आयोजित किये गये। स्कूल प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया, जिनकी भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल हुआ। केडीएस की यह पहल भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने तथा सामाजिक सामंजस्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रियान्वित की गई। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI
Wednesday, February 5, 2025
Offcanvas menu