कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत

नागपुर. पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत तुयापार बीट के एक खेत स्थित कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, तेंदुए के शव को बाहर निकालकर शव विच्छेदन की प्रक्रिया की गई। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें नीलगाय से लेकर बाघ तक कुएं में गिर चुके हैं।

कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत
  • Save

पेंच व्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत 9 के करीब बीट आती हैं। जिसमें सिल्लारी, कोलीतमारा, खुबाडा, पवनी, खुर्सापार आदि बीट शामिल हैं। इन सभी बीटों के दायरे में 3 सौ से ज्यादा गांव हैं। जो जंगल के समीप हैं। ग्रामवासी अधिकतम खेती पर निर्भर हैं। उन्होंने खेत में सिंचाई के लिए बड़े कुएं भी खोद रखे हैं। ऐसे में रात के अंधेर में जंगल से इंसानी इलाकों तक चहल-पहल करनेवाले वन्यजीव इन खुले कुओं में गिर जाते हैं। समय रहते उन पर नजर पड़ी, तो रेस्कयू टीम बचा लेती है। लेकिन ध्यान नहीं गया तो, मौत हो जाती है।

दहोदा-भट्‌टीटोला नामक गांव में पुरूषोत्तम वासनिक नामक किसान का खेत है। उसके खेत में खुला कुआं है, जिसमें 25 जनवरी को एक तेंदुआ गिर गया था। जिसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य को जब कुए में तेंदुआ मृत अवस्था में देखाई दिया, तो उसने तुंरत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाग रैपिड रैसक्यू टीम, वन अधिकारी कर्मचारी व स्थानिय स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने कुएं से तेंदुए का शव बाहर निकाला। अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में तेंदुए का पोस्टमार्टम हुआ। प्राथमित तौर पर तेंदुए की मौत पानी में डूबने से हुई है।

तेंदुए की मौत का कारण तलाशने के लिए वन विभाग की ओर से खोजी कुत्तों की मदद ली गई। वन विभाग के स्निपर श्वान की मदद से कुंए के आसपास की तलाशी ली गई। ताकि शिकार के एंगिल से जांच हो सके, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link