नागपुर. यात्रियों की उमड़ी भीड़ कुंभ मेले के लिए देशभर से करोड़ों की सख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। जिसके लिए परिवहन व्यवस्था ने भी कमर कस रखी है। केवल रेलवे की बात करें तो रेलवे सभी बड़े स्टेशनों से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। नागपुर से भी वाया होकर ट्रेनें चलाई जा रही है। लेकिन रविवार को पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। जिसकी आरक्षित बोगियां हाऊसफुल्ल नजर आए। डुबकी लगाने के उद्देश्य से विदर्भ के वर्धा, अकोला, जालना, चंद्रपुर, नंदुरबार जगहों से यात्री इस ट्रेन को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। करीब 50 मिनट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी रहने के बाद ट्रेन उत्साहित यात्रियों को लेकर गंतव्य की ओर निकली।
कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 9.56 बजे नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी। ट्रेन का छूटने का समय 10 बजे है। ऐसे में 9 बजे से ही इस ट्रेन की आरक्षित टिकट बनवाने वाले यात्री पहुंच गए थे। प्लेटफार्म पर भीड़ इस कदर थी, कि लगेज लेकर चलना भी मुश्किल हो रहा था। ट्रेन आते ही परिवार के साथ यात्री अपने अपने कोच में भारी भरकम लगेज लेकर चढ़े। 24 कोच वाली इस ट्रेन में 4 जनरल के कोच थे। 10.50 मिनट पर रवाना हुई।
यहां रूकेगी ट्रेन नंबर 01217 नागपुर-दानापुर स्टेशन तक चलनेवाली कुंभ स्पेशल ट्रेन सफर के दौरान नरखेड, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मनीपुर, प्रयागराज, मिर्झापुर, चुनार, पं. दी. उपाध्याय जंक्शन, आरा जंक्शन में स्टॉप लेने के बाद बाद दानापुर में खत्म होनेवाली थी। करीब 17 सौ यात्री रवाना हुए। इसके बाद 5, 9 व 23 फरवरी को कुंभ के लिए इसी तरह स्पेशल ट्रेन चलाने की संभवना है।