नागपुर। (नामेस)।
कलमना पुलिस थाना अंतर्गत सूर्य नगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में लगी पासबुक प्रिंटिंग की मशीन को पैसों की मशीन समझकर अज्ञात आरोपी उसमें लगे करीब 40,000 के माल को चुरा कर ले गया। आरोपी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर 2021 के तड़के करीब 4:26 बजे से 4:40 बजे के दरमियान 25 से 27 आयु वर्ग का एक अज्ञात आरोपी कलमना परिसर के सूर्यनगर स्थित एसबीआई के एटीएम में घुसा और पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन को पैसे जमा करने वाली मशीन समझकर मशीन के सामने के हिस्से को खोल कर उसमें लगे की-बोर्ड, माउस और सरवर मशीन सहित करीब 40,000 के माल को चुरा कर ले गया।
फरियादी राजेश श्यामराव रोकड़े की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी दिखाई दिया है, जिसके आधार पर ही इस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।