नागपुर. बेलतरोडी पुलिस थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित निलेश विजयराव सावरे (40), निवासी अयोध्या नगर ने 2019 में एक संगीत क्लास के दौरान आरोपी कल्याणी अशोक जयपुरकर (48), निवासी कोनार्क कॉलोनी, बेसा से जान पहचान हुई थी।
कोरोना काल के दौरान कल्याणी ने पीड़ित से संपर्क कर महाजेनको में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने वामन घुलाराम डबारे (59), निवासी तुकूम, चंद्रपुर, और अन्य आरोपियों कलावती डबारे (55) और कपिल डबारे (30) के व्हाट्सएप नंबर पर उनके कागजात भेजने के लिए कहा था।
इसके बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए विभिन्न बहानों से कुल 5 लाख रुपये जमा करवा लिए। हालांकि बाद में नौकरी नहीं लगने के चलते फरियादी ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पीड़ित को तांत्रिक समस्याओं का हवाला देकर चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित का संपर्क आरोपियों से टूट गया।
इसी तरह, आरोपियों ने प्रलय चौधरी से 6 लाख रुपये और गंगाबाई गोल्हर के बेटे को नौकरी दिलाने के बहाने 12 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी अन्य व्यक्ति को भी महाजेनको में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है, तो वे बेलतरोडी पुलिस थाने के जांच अधिकारी पोउपनि सलगर (मो. नं. 9673991407) से संपर्क करें।