मंदिर सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का करेंगे उद्घाटन
कामठी. मंदिरों के उद्घाटन, प्राण-प्रतिष्ठा, शिलान्यास का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में 18 जनवरी, शनिवार को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले रणाला के ओमनगर दुर्गा उत्सव समिति के दुर्गा मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर रणाला ग्राम पंचायत सरपंच पंकज विमल नागोराव साबरे की अध्यक्षता में साक्षी बनेंगे.
उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए ओमनगर दुर्गा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष उदयसिंग भिखमसिंग यादव एवं मानद सचिव सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी ने बताया कि इस मौके पर मंदिर सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया जाएगा. स्थापना कार्यक्रम दौरान श्री गणेश भगवान, श्री हनुमान जी एवं नंदी बैल मूर्तियों की भी स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि ओमनगर दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम काशी (बनारस) के आचार्य आनंद जी मिश्रा एवं पंडित रघुवर प्रसाद मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना कर किया जाएगा. जिसके मुख्य यजमान सौ. पायल सुमित अन्नू श्रीकांत सिंधिया पाण्डेय रहेंगे.
उन्होंने कहा कि चार दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार 16 जनवरी को सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. शनिवार 18 जनवरी को शाम में शिर्डी सत्य साईं मंडल के योगसेवक केदार जोशी, एड. संजय राव, एड. नीतू जोशी द्वारा प्रवचन व भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा.
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित के रूप में ज़िला परिषद पूर्व सदस्य अनिल निधान, ज़िला परिषद सदस्य मोहन माकडे़, पंचायत समिति सदस्य उमेश रड़के, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष माया चवरे, येरखेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच सरिता मधुकर रंगारी, भीलगांव ग्राम पंचायत सरपंच भावना चंद्रकांत फलके, खैरी ग्राम पंचायत सरपंच योगिता किशोर धांडे, रणाला ग्राम पंचायत उपसरपंच अंकिता कोविद तलेकर, छावनी परिषद मनोनीत सदस्य कमल उर्फ लालू यादव, नवीन कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे, जूना कामठी थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत जुमड़े, यातायात पुलिस निरीक्षक नितीन पतंगे, तंटामुक्त अध्यक्ष विजय उर्फ बाल्या ठाकरे, रणाला गांव पुलिस पाटील विशाल आमधरे, दपुम रेलवे नागपुर विभाग उपभोक्ता सलाहकार सदस्य जयप्रकाश उर्फ बबलु तिवारी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
मंदिर विस्तारीकरण निर्माण कार्य में शकूर नागाणी, किशोर बेलसरे, अनंतकाल यादव, किशोर बेले, भास्कर भनारे, मुकुंद यादव, दिलीप जाधव, ईश्वर सीरिया, कमलाकर मोहोड़, प्रकाश ठाकरे, संजय शर्मा, बंडू कापसे, नरेश उर्फ बिट्टू चकोले, शिवकुमार यादव, राजू घोडमारे, प्रशांत चकोले, मुकेश दुर्गे, रमेश कारेमोरे, महेंद्र भोयर, मयंक पूनम महेश सिंह, मनोहर बोम्बोटे, रामू यादव, शेरसिंग यादव, विकास उर्फ विक्की यादव, निखिल उर्फ़ बिट्टू यादव ने सहयोग प्रदान किए.
16 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी
कार्यक्रम के सफलतार्श ओमनगर दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष कनवरसिंग पंघाल, उपाध्यक्ष उदयसिंग यादव, मानद सचिव सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी, सहसचिव श्रावण केझरकर, सहसचिव देवेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष अन्नू श्रीकांत सिंधिया पाण्डेय, सदस्य नीलम राजकुमारसिंह बघेल, सदस्य राजेश पिल्ले, सदस्य अशोक ठाकरे, सदस्य प्रमोद बावनकुले, सदस्य भारती प्रमोद ठाकरे, सदस्य दीपक निकोसे, सदस्य यशवंत आरेकर, सदस्य आकाश काटरपवार, सदस्य अशोक रावत, सदस्य रितेश दुबे, सदस्य ज्ञानेश्वर ससानकर, सदस्य राजेश नायडू, सदस्य अद्विता नरेश घोरमाडे, सदस्य रश्मि जैन सहित ओमनगर के श्रद्धालु कर रहे हैं.