महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता

नागपुर. 9वीं एनएसकेएआई राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में स्थानीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज,वानाडोंगरी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया.

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता
  • Save

तथा 6 स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीते।  इस प्रतियोगिता में छात्र रूपम राहंगडाले, अंश मिश्रा, रुण्मई डोंगरे, कार्तिक टोपले और कौशिक गंथाले, आराध्य मानकर ने भाग लिया। रूपम राहंगडाले ने 45 किलोग्राम से कम वर्ग में काता और कुमिते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता,अंश मिश्रा ने 35 किलोग्राम से कम वर्ग में काता और कुमिते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, रुनमई डोंगरे ने 35 किलोग्राम से कम वर्ग में काता प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।

सब जूनियर वर्ग में कार्तिक टोपले ने काता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुमिते में रजत और कांस्य पदक जीता। कौशिक गंथाले ने अंडर 26 किलोग्राम वर्ग में काता में रजत और कुमिते में स्वर्ण पदक जीता। आराध्या मानकर ने सब-जूनियर वर्ग में काता में स्वर्ण और कुमिते में कांस्य पदक जीता।

सभी छात्र सेंसई श्याम वर्मा के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पारशिवणीकर ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी।  उप प्राचार्य दीपाली कोठे, खेल शिक्षक रामचंद्र वाणी, निकिता खेरडे, प्रिया डाखले, माधवी वंदे, प्रीति धामगाये, माधुरी हिवारे, दीपिका नाटके, श्रद्धा इराटवार, माधुरी पवार, सुजाता मेश्राम, लीना नागपुरे, श्वेता ठाकुर, मंजू वैरागडे, अनिता चौधरी, दिलेश पिछोरे, उमेश लोनारे, सोमेन्द्र गौतम, दयाल गोरे आदि ने शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link