सावनेर।
शुक्रवार के दिन सावनेर शहर में साप्ताहिक बाजार लगता है. इस दिन स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही तहसील के अनेक खुदराव्यवसायी इस बाजार में अपनी दुकानें लगाते हैं, वहीं तहसीलका बड़ा बाजार होने से खरिददारों की भी खासी भीड़ उमडती है.
शहर के मध्य भाग में स्थित गडकरी चौक से बाजार चौक तक नगर प्रशासन ने सीमेंट रोड बना रखा है. जिस पर सभी सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें नियमित तौर पर लगाने से इस रस्ते पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.
इसकी लिखित शिकायत नगर प्रशासन के अधिकारी, मुख्याधिकारी, तहसीलदार तथा जिलाधिकारी तक को नागरिकों ने की है.
नियमित लगने वाली सब्जी-भाजी की दुकानेें अग्निशमन विभाग द्वारा आरक्षित जगहों पर स्थलांतरित करने की मांग की गई है. इसके चलते जिलाधिकारी ने उक्त स्थान को अतिक्रमणमुक्त रखने तथा वहां व्यवसाय करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिखित आदेश दिए हैं. इसके बाद भी नगर प्रशासन की लचर कार्रवाई के चलते व्यवसाई बीच रास्ते पर दुकानें लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर रहे हैं.
शनिवार सुब हसे ही मुख्याधिकारी हर्षला राणे के आदेशपर कुछ नगर प्रशासन के कर्मचारियों ने डेरा डालकर फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगाने दी. इसके बावजूद रास्तों पर दुकानें लगाई गई. बाजार में लगातार लोगों का जमाव होता दिखाई दे रहा है. सावनेर शहर में तीसरे चरण के कोरोना का आगमन होने का डर बना हुआ है. समय रहते नगर प्रशासन के हरकत में नहीं आने की भारी कीमत शहरवासियों को चुकनी पड सकती है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu