बाजार में एंट्री करने को तैयार हैं ये नए स्टॉक

नई दिल्ली. साल 2024 तो आईपीओ की लिहाज से यादगार रहा. नया साल भी कुछ कम नहीं है. आईपीओ की बौछार का सिलसिला थमा नहीं है. अगले हफ्ते पांच आईपीओ की पब्लिक ईश्यू में बोली लगने वाली है. आठ कंपनियों के स्टॉक की लिस्टिंग होने जा रही है. ये सब कुल मिलाकर पहले महीने से ही निवेशकों को सुनहरा मौका देने जा रहे हैं.

बाजार में एंट्री करने को तैयार हैं ये नए स्टॉक
  • Save

अभी निवेशकों के लिए इन कंपनियों के डिटेल्स जानकर निवेश के लिए कमर कसने की तैयारी है. अगले हफ्ते आने जा रहे पांच नए आईपीओ में एक मेनबोर्ड और चार स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के हैं.  5 नए आईपीओ की धमक के कारण शेयर बाजार के अगले हफ्ते भी फुल एक्शन में रहने की संभावना है.

लक्ष्मी डेंटल 698 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रहा है. इसके लिए 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बोली लगाई जाएगी. इनमें 138 करोड का फ्रेश ईश्यू और 560 करोड़ का ऑफर फॉर सेल रहेगा. प्राइस बैंड 407 रुपये से 428 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगा.

काबरा ज्वेल्स के 40 करोड़ का आईपीओ 15 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को बंद होगा. यह पूरी तरह से 31 लाख 25 हजार शेयरों का फ्रेश ईश्यू होगा. इसका प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है.
रिखव सिक्योरिटीज के 88.82 करोड़ का आईपीओ भी 15 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को समाप्त होगा.

इनमें 71.62 करोड़ फ्रेश ईश्यू के लिए है. 17 करोड़ 20 लाख ऑफर फॉर सेल के लिए है. आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपये से 86 रुपये के बीच रखा गया है. लैंडमार्क इमिग्रेशन के 40 करोड़ के आईपीओ के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी तक बोली लगेगी. यह पूरी तरह से 56 लाख शेयरों का फ्रेश ईश्यू होगा. इसका प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगा.अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link