अगले हफ्ते शेयर बाजार धमाका करेंगी ये कंपनियां
नई दिल्ली. नए साल में हफ्ते दर हफ्ते नए आईपीओ आते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 7 आईपीओ आए थे. वहीं अगले हफ्ते 3 आईपीओ शेयर बाजार में आने को तैयार हैं. जिनमें 1 आईपीओ मेनबोर्ड का होगा. बल्कि दो 2 आईपीओ एसएमई सेग्मेंट के होंगे.
इसके अलावा अगले हफ्ते 8 कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने भी जा रही हैं. इसका मतलब है कि दलाल स्ट्रीट पर अगले हफ्ते भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. वैसे इस साल 28 कंपनियों को 46 हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
वहीं करीब 80 कंपनियां मंजूरी का इंतजार कर रही हैं, जो 1.32 लाख करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखे हुए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले हफ्ते कौन कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.
मुंबई बेस्ड डेंटल प्रोडक्ट्स फर्म लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 10 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगी. कंपनी का फ्रेश और ओएफएस के जरिए 698 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी का स्टॉक 20 जनवरी को एनएसई और बीएसई दोनों प्लेटफार्मों पर लिस्ट होगा.
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में फ्रेश शेयरों का साइज 138 करोड़ रुपए का है.जबकि ओएफएस के जरिए कंपनी 1.3 करोड़ शेयरों का लॉट बेच रही है, जिसकी वैल्यू 560.06 करोड़ रुपए है. ओएफएस के हिस्से के रूप में, प्रमोटर समीर कमलेश मर्चेंट और राजेश व्रजलाल खाखर, निवेशक ऑर्बीमेड एशिया II मॉरीशस के साथ अपनी हिस्सेदारी