कॉरपोरेट टैक्स में मिल सकती है राहत

बजट 2025 में बायोगैस पर हो सकते है ऐलान
नई दिल्ली. भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) ने फाइनेंस मिनिस्ट्री से आगामी आम बजट में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह कॉरपोरेट टैक्स की छूट देने की मांग की है. आईबीए का कहना है कि इससे क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत को बढ़ावा देने का लक्ष्य हासिल हो सकेगा. इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में आईबीए ने कहा कि यह उन कारोबार क्षेत्रों के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा.

कॉरपोरेट टैक्स में मिल सकती है राहत
  • Save

जो स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में योगदान करते हुए सीबीजी उत्पादन में निवेश करने और इसे बढ़ाने के इच्छुक हैं. इंडस्ट्री बॉडी ने कहा कि यह प्रस्ताव है कि सरकार सीबीजी प्रोडक्शन के लिए व्यापक रूप से कॉरपोरेट टैक्स अवकाश यानी छूट दे. विशेष रूप से सीबीजी प्रोड्यूसर्स को ऑपरेशन के शुरुआती वर्षों में 100 फीसदी टैक्स की राहत दी जानी चाहिए. वित्त मंत्री सीतारमण संसद में एक फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगी.

आईबीए ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश में लगभग 100 सीबीजी प्लांट चालू थे. कुल सीबीजी की सेल्स लगभग 1,200 करोड़ रुपये रही है. इसका मतलब यह है कि पूरी तरह से कर माफ करने के बाद सरकार को रेवेन्यू का करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. आईबीए ने यह यह एक शॉर्ट टर्म नुकसान है, लेकिन यह लॉन्गटर्म में नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग को आगे बढ़ने में मदद करेगा.

टैक्स छूट से मिलेंगे कई फायदे
पत्र में कहा गया है कि इस कदम से भारत अपने नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को हासिल कर सकेगा, निजी निवेश प्राप्त कर सकेगा और इससे रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा. उद्योग निकाय ने कहा कि इस मामले में कर छूट से सीबीजी उत्पादकों को अपने उत्पादों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेचने में भी मदद मिलेगी, जिससे भारत के ऊर्जा मिश्रण में सीबीजी की स्वीकार्यता बढ़ेगी.

आईबीए ने कहा कि इसके अलावा इससे बायोगैस के उत्पादन में धान के भूसे और फसल कचरे जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे कृषि अवशेषों को जलाने की जरूरत नहीं होगा, जिससे अंतत: प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link