नागपुर. नायलॉन मांजा के कारण आए दिन दुर्घटना होने की खबर बड़े पैमाने में आती है। नायलॉन मांजा के कारण कई लोगों को जान गंवाना भी पड़ता है। इसके उपयोग को रोकने हेतु जनजागृति की दृष्टि से सोमवार 13 जनवरी को वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है।
सिंधु एज्यूकेशन सोसायटी और इंडियन टैक्स पेयर्स एसोसिएशन (आईटीए) संयुक्त रूप से पिछले दो वर्ष से इस वॉकथॉन को आयोजित कर रही है, जो इस वर्ष भी जारी रहेगा। यह जानकारी सोसायटी के सचिव दीपक बजाज ने दी। वॉकथॉन में 3000 से अधिक स्कूली बच्चों के भाग लेने की संभावना है।
वॉकथॉन के दौरान स्कूली बच्चें 6 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जो महात्मा गांधी स्कूल से आरंभ होकर इंदौरा चौक, कमाल चौक, आवलेबाबू चौक, दस नंबर पुलिया, कड़बी चौक, मेकोसाबाग फ्लायओवर, गोंडवाना चौक, इटारसी पुलिया, जिंजर मॉल, हेमू कॉलोनी होकर महात्मा गांधी स्कूल में जाकर समाप्त होगी।
नायलॉन मांजे के कारण जान गंवाने वाले वेद साहू और उस घटना को ध्यान में रखते हुए वॉकथॉन का आयोजन किया जाता रहा है। इस वॉकथॉन को नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंगल हरी झंडी दिखाएंगे।
नायलॉन मांजे को लेकर जनजागृति के लिए वेद साहू पर प्रिंस बजाज ने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है, जिसे नागपुर के स्कूलों में दिखाई जा रही है।