प्रतिका और तेजल ने जड़े अर्धशतक
राजकोट.वीमेंस टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट में जीत दर्ज की है. भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 239 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 34.3 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए प्रतिका रावल और तेजल ने दमदार प्रदर्शन किया.
इन दोनों ने अर्धशतक लगाए. टीम इंडिया ने यह मैच स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेला. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब हुई. टीम ने 27 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. सारा फॉर्ब्स महज 9 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद उना रेमंड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. वहीं ओरला 9 रन बनाकर चलती बनीं. लेकिन कप्तान गैबी लेविस ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 15 चौकों की मदद से 92 रन बनाए.
ली पॉल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाए.आयरलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई. कप्तान मंधाना और प्रतिका के बीच मजबूत साझेदारी हुई. मंधाना ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए.
वहीं प्रतिका ने 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए. तेजल नंबर पांच पर बैटिंग करने आयीं. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. तेजल की इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. उन्होंने 53 रन बनाए. ऋचा घोष ने नाबाद 8 रन बनाए.
प्रिया मिश्रा ने की शानदार गेंदबाजी
भारत के लिए प्रिया ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवरों में 56 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके साथ ही 1 मेडन ओवर भी निकाला. तितास साधु और सयाली को 1-1 विकेट मिला. दीप्ति शर्मा को भी 1 सफलता हाथ लगी.