मनपा के खेल विभाग के अनुमति बगैर चल रहा है शिवाजी ग्राउंड गांधीनगर मैदान में स्केटिंग

नागपुर.मनपा खेल विभाग के अनुमति बगैर शिवाजी ग्राउंड गांधी नगर मैदान में स्केटिंग चल रही है।
उपरोक्त मामला तब उजागर  हुआ जब आरटीआई करने के बाद संबंध में  जानकारी मांगने पर किसी और को ही इसकी जानकारी भेजी गई ओर वह भी जो अवैध तरीके से स्केटिंग चला रहे  हैं ।

नागपुर
  • Save

शिवाजी नगर मैदान गांधी नगर में अनेक सालों से स्केटिंग चलाया जा रहा है,  इसके बदले वहां पर आने वाले बच्चों से बकायदा शुल्क भी ली जाती है । लेकिन यह शुल्क का हिसाब मनपा के खेल विभाग को दिया नहीं जा रहा है । इसी संबंध में जब आईटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी तो पता चला कि यह सब जानकारी अवैध तरीके से स्केटिंग चला रहे व्यक्ति को ही मिली । इसका पता तब चला जब एक माह बीत जाने के बाद भी जानकारी दिए पत्ते पर नहीं मिली तो ऑफिस जाकर इसकी छानबीन  करने पर पता चला कि जो जानकारी मांगी थी वह किसी और को दी गई है । वह भी उसी मैदान पर स्केटिंग चल रहे व्यक्ति को ।
कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा है धंधा
आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मांगी गई थी वह जानकारी दूसरे अन्य व्यक्ति को ही कैसे मिली, यह बात समझ से परे है लेकिन यह बात सिर्फ कार्यालय में मौजूद वहां के कार्यरत कर्मचारियों को ही पता थी । तो यह जानकारी अवैध तरीके से स्केटिंग चला रहे हैं व्यक्ति को ही कैसे भेज दी गई यह तभी संभव हुआ कि वहां के कर्मचारी ही अवैध तरीके से स्केटिंग चला रहे व्यक्ती को जानकारी भेज दी है ।
कहां है शिवाजी ग्राउंड गांधी नगर मैदान
शिवाजी ग्राउंड गांधी नगर यह कारपोरेशन कार्यालय जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत आता है । यह मैदान स्केटिंग के लिए आवंटित नहीं किया गया है । इसकी भी जानकारी मिली है । इस मैदान पर इसके पहले भी शराब की पार्टीयाँ हुआ करती थी । इस संबंध में भी पुलिस से शिकायत की थी । वैसे यह मैदान बहुत ही चर्चित है ।
अब वहां स्केटिंग चलाया जा रहा है और तो और स्केटिंग के लिए आने वाले बच्चों से शुल्क भी वसूली जा रही है लेकिन इसकी जानकारी मनपा के किसी भी कार्यालय में नहीं है । यही सबसे बड़ा घोटाला है ।
मनपा कर्मचारी ही कर रहे धोखाधड़ी
27 नवंबर 2024 को शिवाजी ग्राउंड मैदान में चल रहे हैं अवैध तरीके से स्केटिंग की जानकारी मांगी थी लेकिन वह जानकारी अभी तक नहीं मिली लेकिन जब कार्यालय जाकर देखा तो पता चला कि वह जानकारी उस व्यक्ति को दी गई है जिसके संबंध में जानकारी मांगी गई थी । जब इसका खुलासा हुआ तो वहां के कर्मचारी आनाकानी करने लगे और मामला रफादफा करने  संबंध में बोलने लगे।  धरमपेठ जोन के वरिष्ठ अधिकारी कहने लगे कि यह गलती कर्मचारियों से हुई है।
स्केटिंग चला रहे हैं व्यक्ति रसूखदार
अवैध तरीके से स्केटिंग चला रहे मैदान में अपना अवैध तरिके से धंधा चल रहे हैं व्यक्ति ने मैदान मानो अपने ही कब्जे में लिया है।  वह बाहरी किसी भी नागरिकों को आने से मना करता है , जैसे वह निजी प्रॉपर्टी हो । मैदान में शौचालय था वह भी तोड़ा गया है । यह मैदान स्केटिंग के लिए आवंटिक नहीं किया गया है । बावजूद इस मैदान में स्केटिंग चला जा रहा है । फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर दिया गया है, और उनका खुद का फ्लैट किराए से दे रखा है । साथ ही मनपा के द्वारा बनाए गए गांधीनगर में चेंबर पर अवैध तरिके सें कब्जा कर वहां पर रह रहा है । मनपा की प्रॉपर्टी से अवैध तरीके से माया कमाने का धंधा ही मानों चलाया जा रहा है
आरटीआई कार्यकर्ता भी अचंभा में
आरटीआई कार्यकर्ता माहिर पटेल ने जब आरटीआई से जानकारी मांगी तो वह जानकारी उन्हें मिली ही नहीं लेकिन वही जानकारी उस व्यक्ति को मिली जिसे इसके संबंध में जानकारी मांगी गई थी । यह जानकर आरटीआई कार्यकर्ता अचंभा में रह गए हैं। 27 नवंबर को धरमपेठ जोन में शिवाजी क्रीड़ा मैदान पर चल रहे  अवैध तरीके से स्केटिंग संबंधी  जानकारी मांगने पर एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिली तब कार्यालय जाकर जानकारी मांगने पर पता चला कि वह जानकारी 95959-10995 इस नंबर पर भेजी गई जो नंबर क्रिष्णा बैसवारे का ही है ।
उसने ही जानकारी उक्त नंबर पर भेजने के निर्देश कर्मचारीयो को दिये थे और कर्मचारियों ने ही फर्जी हस्ताक्षर कर वह जानकारी कृष्णा बैसवारे के नाम पर भेजी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link