कन्हान के वेकोलि में हुई चोरी का पर्दाफाश

 

 

कन्हान।

कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत वेकोलि (डब्ल्यूसीएल) के बंद वर्कस शॉप स्टोर की खिड़की की रॉड तोडकर स्टोर में घुस कर तकरीबन 25 नग लोहे की रॉड कीमत प्रति नग 1200 रुपए ऐसा कुल 30 हजार का माल अज्ञात चोरों ने 10 सितंबर की रात चुरा लिया। मामलें की शिकायत वेकोलि के सुरक्षा अधिकारी कामठी खदान निवासी संतोष इंद्रासन यादव ( 38 ) द्वारा कन्हान पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई। शिकायत के आधार पर कन्हान पुलिस स्टेशन में धारा 461 तथा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कन्हान पुलिस स्टेशन तथा नागपूर ग्रामीण जिला अपराध शाखा द्वारा शुरू की गई। अपराध शाखा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के कर्मचारियों ने राधे बंडू मेश्राम ( 22 ) , शुभम नेमचंद राऊत ( 20 ) तथा अजय शिवपूजन गौतम ( 29 ) सभी कन्हान निवासी को गिरफ्त में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला । चोरी का माल कलमना बस्ती निवासी सोनू साहेत शाहू ( 29 ) को बेचे जाने की जानकारी दी। पुलिस ने चोरी का माल परिवहन किए जाने वाले वाहन एमएच -31, एफआर -0236 को भी अपने कब्जे में ले लिया तथा आरोपी एवं वाहन कन्हान पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के एपीआय अनिल राऊत, हेड कांस्टेबल विनोद काले, ज्ञानेश्वर राऊत
पुलिस नायक शैलेश यादव, सत्यशील कोठारे, वीरेंद्र नरड, प्रणय बनाफर, साहेबराव बहाले आदि ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *