नई दिल्ली। (एजेंसी)।
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तीन दिनों से मामूली गिरावट दर्ज हुई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28,591 नए मामलों के साथ 338 लोगों की मौत हुई है। वहीं लगातार इस भयानक बीमारी को मरीज मात भी दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में 34,848 मरीज ठीक भी हुए हैं।
नए मामलों के आने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,84,921 पहुंच गई है वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,32,36,921 है। इसके अलावा अबतक देश में 3,24,09,345 कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कुल मौत की बात करें तो इस बीमारी ने अबतक 4,42,655 लोगों की जान ले ली है।
दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 72,86,883 लोगों को टीका लगाया गया है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73,82,07,378 पहुंच गया है।