नागपुर सदर थाना क्षेत्र के सदर फ्लाईओवर पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दुपहिया सवार दो लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार एक युवक और उसके महिला दोस्त घायल हुई है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार नववर्ष के चलते फरियादी 17 वर्षीय नाबालिग हिंगणघाट निवासी अपनी नाबालिग महिला दोस्त के साथ कोराड़ी देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वह अपनी पल्सर गाड़ी क्रमांक एम एच 32 ए आर 2882 से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सदर फ्लाईओवर पर आई एक तेज रफ्तार सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना में युवक अपनी महिला दोस्त के साथ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में युवक को तो मामूली चोट आई है परंतु उसकी महिला दोस्त के पैर में फ्रैक्चर हुआ है जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है ।