केलवद स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर सोनेकर पर मामला दर्ज. जनता ने की निलंबन की मांग.

अपने साथ हुये अपमानास्पद रवैय्येसे खीन्न वु्ध्द सुमन मखे (65) ने केलवद थाने में पहुचकर डाक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
केलवद के थानेदार दिलीप ठाकुर ने डाक्टर पर कलम 294,504, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रहे है.वही आरोपी डाक्टर सोनेकर पर अन्य आरोप भी है की वे केलवद थाने के आरोपी की एमएलसी करने में आनाकानी करते है. यह आरोप केलवद पुलिस ने किया है.
इससे पहले भी डाक्टर सोनेकर पर केलवद थाने में मामला दर्ज हुआ है.वु्ध्द महिला के मामले में पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष तथा स्वास्थ्य सभापती मनोहर कुंभारे स्वास्थ केन्द्र पहुचकर घटनाकी जानकारी ली तथा जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर से कुंभारे ने फोन पर बात कर वु्ध्द महिला मरीजके साथ अभद्र व्यवहार करणेवाले डॉक्टर पर तुरंत डाक्टर पर कारवाई की मांग की है.

अपने अडीयल रवैय्ये तथा ग्रामीण अंचल से इलाज कराने आनेवाले मरीजोके साथ हमेशाही अभद्र व्यवहार के लीये जानेजाने वाले डाँ.सोनेकर को तुरंत निलंबीत करने की मांग सावनेर तालुका अध्यक्ष सतिश लेकुरवाले, वैभव मखे,विकास गायधने, रमेश नखाते, राजेंद्र बावनकर,संदिप डांगोरे, महेश श्रीखंडे, अरुण श्रीखंडे ने नागपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *