‘गदर 3’ में दिखेंगे नाना पाटेकर

अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आए. इसी फिल्म के प्रमोशन में आजकल नाना पाटेकर अलग-अलग शोज में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों खबर थी कि अनिल शर्मा की ही अगली फिल्म ‘गदर 3’ में नाना पाटेकर बतौर विलेन काम करेंगे. जब इसपर नाना से सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया.
फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने कई विषयों पर बात की. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘गदर 3’ में बतौर विलेन काम करेंगे या. इसके जवाब में उन्होंने ट्विस्ट के साथ बात की और कहा, “अब सनी देओल मुझे पिटेगा तो देख पाओगे?” तो सभी हंसने लगते हैं.
नाना पाटेकर आगे कहते हैं, “नहीं ना…तो बस यही जवाब है. सनी देओल मुझे पटक-पटककर मारे अच्छा नहीं लगेगा स्क्रीन पर.” इसके बाद नाना पाटेकर से कहा गया कि बतौर हीरो और विलेन सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर अच्छी लगेगी. इसपर नाना ने कहा कि नहीं जमेगी. रही बात सनी देओल के साथ काम करने की तो उन्होंने कहा कि कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वो जरूर साथ में काम करेंगे.
नाना पाटेकर ने ‘गदर 3’ की कहानी कैसी हो इसपर भी थोड़ा मजाकिया तौर पर बात की. नाना ने कहा, “कहानी कुछ उस तरह की होनी चाहिए कि मैं वहां का हूं, वो यहां का है. लड़ाई-झगड़े का मसला ही ना हो. खैर इसपर हम कभी और बात करेंगे.” कुछ समय पहले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी इस पर रिएक्ट किया था और बताया था कि क्या नाना ‘गदर 3’ में दिखेंगे या नहीं. उन्होंने कहा था कि अगर संभव हुआ तो वो नाना को उस फिल्म से जरूर जोड़ेंगे.
‘वनवास’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसकी इसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष के साथ-साथ सिमरत कौर और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. ये फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ खास कमा नहीं दिखा पाई है. सैनिलक के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link