ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार 20 दिसंबर को इसका छठा मुकाबला खेला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने बीबीएल में 100 छक्के भी पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग का भी आयोजन किया जा रहा है. 15 दिसंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक ग्रुप स्टेज के 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं 20 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच छठा मुकाबला खेला गया. एडिलेड में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट ने तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने 60 रन की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने लीग के इतिहास में 100 छक्के लगाने का कारनामा किया. BBL में ऐसा करने वाले वो सिर्फ 7वें बल्लेबाज बन गए हैं.
टॉप-3 में पहुंचे शॉर्ट
बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस लीन के नाम है. उन्होंने 121 मुकाबलों में 208 छक्के लगाए हैं. वहीं 123 छक्कों के साथ बेन मैकडरमॉट दूसरे और 122 छक्के लगाकर ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर हैं. 94 मुकाबलों में 101 छक्कों के साथ डार्सी शॉर्ट इस लिस्ट में सातवें नंबर हैं. शॉर्ट ने महज 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं 41 गेंदों में 142 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बना दिए.
शॉर्ट ने इस पारी की बदौलत अब उन्होंने बीबीएल में 3000 रन बनाने का भी कारनामा किया. इस लीग में ऐसा करने वाले वो महज तीसरे बल्लेबाज हैं. बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड क्रिस लीन के नाम है. उन्होंने 121 मैच में 148 के स्ट्राइक रेट से 3737 रन बनाए हैं. वहीं 107 मैचों में 131 के स्ट्राइक से 3311 रन बनाक दूसरे नंबर पर हैं. अब शॉर्ट ने भी बीबीएल के 94 मुकाबलों में 131 के स्ट्राइक रेट से 3010 रन बना लिए हैं और इस लिस्ट में टॉप-3 पर आ गए हैं.
एडिलेड ने बनाए 165 रन
मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद नंबर 3 पर डार्सी शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए आए और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए. हालांकि, उनकी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. शॉर्ट की 60 रन की पारी के अलावा एलेक्स रॉस ने 26 गेंद में 35 रन और जेम्स बेजली ने 16 रन की पारी बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका, जिसका नतीजा रहा कि एडिलेड की टीम पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 165 रन बना सकी.