प्रज्वलित करेगा पृथक विदर्भ का आंदोलन

बैठक यहां से 3 किमी दूर वडांबा में हुई। बैठक में विदर्भ आंदोलन समिति के राम नवले मौजूद थे। विदर्भ राज्य की जोत जलाने के लिए स्वतंत्र विदर्भ की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी उन्होंने कहा कि विदर्भ में खनिज संपत्ती वन संपत्ति विद्युत विमान केंद्र इस प्रकार की सभी उत्पादन उपलब्ध होने के बावजूद भी विदर्भ राज्य अलग क्यों नहीं यह भूमिका रखते हुए पृथक विदर्भ के लिए राम नेवले ने सभी दलों से एक अलग विदर्भ के लिए एक साथ आने की अपील की। ​​गुलाबराव धांडे, मुकेश मासुरकर, किशोर सरायकर, अविनाश गोटमारे, प्रशांत जयकुमार, कैलास निघोट आदि ने पृथक विदर्भ पर अपने विचार व्यक्त किए। विदर्भ की जनसंख्या अनुसार हर खाते में वह हर काम में 33% आरक्षण देने की बात होती है परंतु शासन देता नहीं है जिस वजह से महाराष्ट्र शासन व केंद्र सरकार जनता की दिशा भूल करने का आरोप बैठक में किया गया। वडंबा के श्रीपाद शिरस्कर के आवास पर हुई। बैठक में राज किशोर गुप्ता व्यापारी संगठन अध्यक्ष, पत्रकार पंकज मासुरकर और गजानन ढोरे , राजन पारखी, जावेद सैयद, राम कोडवते आदी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गुलाबराव धांडे ने किया और प्रवीण तुप्पट ने आभार प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *