बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. इसे लेकर चेतेश्वर पुजारा और पीयूष चावला ने टीम इंडिया में जरूरी बदलाव की सलाह दी है. दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की बात कही. साथ ही बताया कि उनकी जगह टीम में किसे लेना चाहिए.
पीयूष चावला और चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव की सलाह दी है. दोनों ने भारतीय टीम में एक-एक बदलाव के लिए कहा है. जहां चेतेश्वर पुजारा ने एक स्पिनर को टीम इंडिया से बाहर करने पर जोर दिया तो वहीं पीयू चावला ने इसके उलट एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाने की सलाह देते हुए दूसरे तेज बॉलर को टीम में शामिल करने के लिए कहा. आइए जानते हैं कि दोनों क्रिकेटर्स ने किन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट और किन प्लेयर्स को टीम में जगह देने की बात कही.
पुजारा ने कहा- वॉशिंगटन सुंदर की हो वापसी
क्रिकेटर से कमेंटेटर बन चुके चेतेश्वर पुजारा ने रविचंद्रन अश्विन को तीसरे टेस्ट से बाहर करने पर जोर दिया. उनके स्थान पर पुजारा टीम में वॉशिंगटन सुंदर को देखना चाहते हैं. पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ में कहा कि, बल्लेबाजी अच्छी न होने के चलते तीसरे टेस्ट में सुंदर को मौक़ा दिया जाना चाहिए. बता दें कि सुंदर ने पर्थ टेस्ट में चार विकेट लिए थे और 32 रन बनाए थे. उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौक़ा दिया गया. लेकिन वे एडिलेड में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे.
पीयूष का मानना- हर्षित की जगह आकाश दीप को मिले मौक़ा
पुजारा ने साथ ही हर्षित राणा के टीम में बने रहने की भी बात कही. हर्षित ने पहले टेस्ट में 4 विकेट लिए थे और दूसरे टेस्ट में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने 16 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लेते हुए 86 रन खर्च कर दिए थे. हालांकि पीयूष चावला ने कहा कि हर्षित की जगह तीसरे टेस्ट में आकाश दीप को टीम इंडिया में मौक़ा मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आकाश दीप ने अच्छा खेल दिखाया था और उन्हें अब मौक़ा दिया जाना चाहिए. वहीं पीयूष ने अश्विन को लेकर कहा कि उन्हें टीम में बने रहना चाहिए.