अग्निशमन सेवा दिवस  के अवसर पर शहीदों को दि गई श्रद्धांजलि  महापौर ने किया शहीदों को अभिवादन  

बुधवार को मनपा कार्यालय में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस  के अवसर पर अग्निशमन दल में काम कर रहे जांबाज शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी गई।  इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने सभी अफसरों को अभिवादन किया व अपना मनोगत व्यक्त किया।

हर वर्ष देश में १४ अप्रैल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ साथ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस भी मनाया जाता है।  इसी के चलते बुधवार को मनपा कार्यालय में अग्निशमन दल में काम कर रहे जांबाज शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी गई इस वक्त महापौर दया शंकर तिवारी ने अपना मनोगत व्यक्त किया साथ ही अपना कर्तव्य बजा रहे अग्निशमन दल के २ शहीद अफसरों के जबाजी की कहानी बताई।

इस दौरान उन्होंने बताया की नागपुर महानगर पालिका देश की एक मात्र नगर पालिका है जहा अग्निशमन विभाग में कार्यरथ शहीदों की स्मृति में एक फायर कॉलेज का निर्माण किया है जहा छात्रों को अग्निशमन दल से जुडी पूरी जानकारी दी जाती  है।  इस वक़्त उन्होंने सभी शहीदों को शत शत नमन किया और सभी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी।

महापौर दयाशंकर तिवारी ने इस अवसर पर ये जानकारी दी की नागपुर महानगर पालिका nss  के साथ मिलकर सयुक्त रूप से एक कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है जहा कार्यकर्ताओ को अग्निशमन दल में जिस तरह से काम किया जाता है उसकी पूरी जानकारी दी जाएँगी।

बता दे की  14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, में अकस्मात आग लग गयी थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *