बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत

नागपुर। (लिंगा) गांव में स्थित चामुंडी एक्सक्लूसिव प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है. इस बीच, हिंगना पुलिस ने गुरुवार शाम कंपनी के मालिक खेमका को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है.
मृतकों में प्राजंलि मोदरे (22), प्राजंलि फलके (20), वैशाली क्षीरसागर (20), मोनाली अलोने (27) और पन्नालाल बंदेवार (50) का समावेश है. जबकि घायलों में शीतल चाप(30), दानसा मर्सकोल्हे (26), श्रद्धा पाटिल(22), प्रमोद चवारे(25) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर है.
इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने में पुलिस की मदद की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धामना (लिंगा) गांव में स्थित चामुंडी एक्सक्लूसिव प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी 1986 से एक्सप्लोसिव बनाने का काम कर रही है. यह कंपनी रामनगर निवासी जय श्रीशंकर खेमका की बताई जा रही है. इस कंपनी में करीब 18 से 20 लोग काम करते हैं.
गुरुवार दोपहर करीब 1:00 के दरमियान दूसरी शिफ्ट में 10 लोग काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में वहां काम कर रहे लोगों के चीथड़े उड़ गए. इस हादसे में पूरी छत भी उड़ गई. पास की बिल्डिंग को भी इस विस्फोट में क्षति पहुंची. मौके पर ही छह लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया.
सबसे पहले घटना की जानकारी पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी. हिंगना पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया. पूरे परिसर में चीख पुकार मच गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि विस्फोट बनाने के बाद कर्मचारी इस विस्फोट को पैक कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट की एक टीम भी इस दौरान घटना स्तर पर पहुंची और पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. हालांकि इस हादसे के बाद कई तरह की खामियां सामने आई हैं जिसकी भी जांच की जारी है.

अनिल देशमुख भी घटनास्थल पर पहुंचे
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और एसीसीपी नेता अनिल देशमुख भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यूनिट का मैनेजर और मालिक फरार है। उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट की घटना धामना गांव के पास एक विस्फोटक इकाई में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *