भारत – दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्‍ट आज

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज आज सेंचुरियन में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगा। इस टेस्ट सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका एकमात्र ऐसा देश रहा है जहां भारत आज तक सीरीज नहीं जीत पाया है। सीरीज तो छोड़े भारत का साउथ अफ्रीका में मैच जीतना भी अभी तक काफी कठिन रहा है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कुल 23 टेस्ट खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 4 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। हालांकि इस बार साउथ अफ्रीका की टीम भारत के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, ऐसे में भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है, ऐसे में दोनों टीमों की नजरें ज्यादा से ज्यादा अंक बटोरने पर होगी।
पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन सेंचुरियन में बारिश की संभावना जताई गई है. एक्यूवेदर के अनुसार दिन के दौरान औसत तापमान 23° सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. मैच भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे शुरू होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डालने की संभावना 92 फीसदी है, जबकि तूफान की संभावना 44 फीसदी है. 79 फीसदी बादल छाए रहने के साथ 20 मिमी बारिश होने की उम्मीद है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अगर बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हुआ तो क्या होगा. यह एक बड़ा सवाल है. बता दें कि अगर पूरे दिन बारिश होते रही और खेल शुरू नहीं हो सका तो अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से बात कर स्टंप की घोषणा कर सकते हैं और खेल दूसरे दिन से शुरू होगा. हालांकि अंपायर और कप्तान उम्मीद करेंगे कि पहले दिन कुछ घंटों का खेल हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *