कल मैं अपने एक काम के सिलसिले में मंत्रालय गई थी. वहां एक शख्स ने मुझे रोका और उसने एक रोजक जानकारी मुझे दी. उसके मुताबिक 15 विधायक अयोग्य साबित होने वाले हैं और अजित पवार बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. यह भी जल्दी देखते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति को और कितनी दुर्दशा देखनी है. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के इस ट्वीट से महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है. अडानी, ईवीएम, प्रधानमंत्री की डिग्री जैसे कई मुद्दों पर शरद पवार और अजित पवार के बयान बीजेपी की लाइन को सपोर्ट करते हुए आ रहे हैं. ऐसे में अंजलि दमानिया का यह ट्वीट काफी मायने रखता है. जल्दी ही शिवसेना विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इसमें ठाकरे गुट की ओर से दायर की गई शिंदे गुट के 16 विधायकों को डिसक्वालिफाई किए जाने की अपील की याचिका पर भी फैसला आना है. उसी संदर्भ में अंजिल दमानिया के ट्वीट में यह संकेत है कि 15 विधायक डिस्क्वालिवाई हो जाएंगे. ऐसे में शिंदे सरकार संकट में आ जाएगी. फिर एनसीपी की ओर से अजित पवार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
अंजलि दमानिया से फोन पर बातचीत में जब यह पूछा गया कि आपके इस वाक्य का आधार क्या है कि अजित पवार जल्दी बीजेपी के साथ मिल जाएंगे. इस पर अंजलि दमानिया ने कहा कि वे सिर्फ मंत्रालय में मिले शख्स के बताई हुई बातों पर भरोसा कर के ऐसा नहीं कह रही हैं. उन्होंने यह हवाला दिया कि आज की ही खबरों में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें अजित पवार और सुनेत्रा पवार का नाम नहीं है और हाल के दिनों में अजित पवार के एक के बाद एक बयान बीजेपी के समर्थन में सामने आए हैं. वो चाहे ईवीएम को लेकर हो या पीएम की डिग्री पर उठे विवाद को लेकर हों.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu