जब भी बढती महंगाई पर बात होती है तब पेट्रोल, डीजल, रसोई गँस, सोना चांदी, आलु, प्याज, टमाटर आदीपर जमकर बवाल होता है। पर कुछ रोजमर्रा की ऐसी भी चीजे है जीनके दाम एक दो नही करिब दस गुना बढे है। फीर भी उनपर चर्चा नही होती। आज हम ऐसे वीषय को लेकर आये है जो हर इंन्सान से जुडा हुँआ है। देखने सममझनेमे भले ही यह बहोत छोटा विषय हो सकता है। लेकीन हमारे इसी नासमझीका लाभ उठाकर रोजमर्राके उपयोग में आनेवाली “माचिस” बनाने वाली कंपनीया हमे बेवकुफ बनाकर रोजाना करोडो रुपये डकार रही है।
जी हा शिर्षक देखकर चौके नही यह बिल्कुल सच है.
देश का ऐसा कौनसा घर होगा जहा आग जलाने वाली “सेफ्टी माचीस” की डीबीया ना हो। घरके पुजा घर से लेकर रसोई तक, चुला चौके लेकर बीडी सिगारेट तक इसका उपयोग रोजाना होना तय है। या यु कहे की हर कोई व्यक्ती घरो तथा व्यवसाईक प्रतिष्ठानो में दिप अगरबत्ती हेतु रोजाना कम से कम दो मासीच की तीलीयाँ जरुर प्रयोग करता है। घर, रसोई, मंदिर, पानठेले, हाँटेल आदी स्थानोपर नियमितासे इसका प्रयोग होता है।कीसी भी उत्पाद का दाम बढना तथा कीतना बढाना इसके भी कुछ मानक सरकार व्दारा तथ कीये गये है। लेकीन कुछ वर्षो पहले चवन्नी में मीलने वाली माचीस की कीमत डबल याने पचास पैसे हुये यह दाम कुछ वर्ष चले फीर पचास पैसेसे सीधे एक रुपया हो गये और अब एक रुपये के दो रुपये मे एक माचीस की लीये जा रहे है। माचीस की डीबीया के बढती कीमतोपर नजर डाली जाय तो पीछले दस वर्षो में करीब दस गुना बढी है। खैर कीमते बढी तो बढी पर आज भी लोगोको पता है की एक माचीस की डीबीयाँ करिब पचास तीलीयाँ होती है पर यहा भी माचीस बनाने वाली कंपनीयाँ ग्राहको आधी अधिक तीलीयाँ देकर दोहरी तरहसे लुटकर अपनी तिजोरीयाँ भर रही है।हर कीसीको पुछो की माचीस की डीबीयामे कीतनी तीलीयाँ होती है तो उसका जबाब एक ही मीलेगा पचास लेकीन ऐसे नही अलग अलग कंपनीयो बनने वाली “चावी” छाप माचीस की डीबीयाँमे क्रमशः 25,28,30 तथा 40 तीलीयाँ होनेकी प्रींट तथा दावा कीया जाता है कीतु असल मे डीबीया खोलकर गीनी जाय तो इसमे भी दो चार तीलीयाँ कम ही रहती है.यह माचीस उपभोगता की खुली लुट है.वैसे तो देशमे माचीस बनानेवाली अनेक कंपनीया है लेकीन इसमे चावी कंपनी की माचीस डीबीयाँ बनाने वाली कंपनी मे प्रमुख रुपसे अडाल मँच वर्क्स गुडीयाट्टम, जक्कादेवी मँच वर्क्स मानकुडमपट्टी शिवाकशी 626128,सरवाना मँच इंडस्ट्री कीला थिरुथंगल 626189 आदी कंपनीयोमे चावी माचीस तीलीयाँ तथा डीबीया बनानाई जाती है.इन कंपनीयो से निकलने वाली माचीस की डीबीयोमे 25,28,30 तथा 40 तीलीयाँ होनेका विश्वास उपभोगता की दीलाया जाता है।
चावी माचीस के बढते दाम तथा घटती तीलीयाँ इस विषयपर नागपुर मेट्रो समाचार के हमारे स्थानिक संवाददाता किशोर ढुंढेले व्दारा चावी कंपनी की माचीस डीबीयाँपर दिये गये कस्टमर केयर क्र.04562234151 पर संपर्क कर बढते दाम तथा घटती तीलीयो के बारे में जानकारी लेनी चाही जहा कंपनी की पाँलीसी, बढती महंगाई तथा तीलीयाँ बढाने की बात कर टालमटोल रवैय्या अपनाकर जवाब दीये गये।
उपभोक्ता की खुली लुट करणे वाली चावी सहीत सभी माचीस तथा तीलीयाँ निर्माण करणेवाली सभी कंपनीयोकी उच्चस्तरीय जाँच कर उपभोगताओ की हो रही खुली लुट तथा माचीस निर्माण कर रही सभी कंपनीयोपर उचीत कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu