शराब भट्टी पर दिग्रस पुलिस ने मारा छापा – 41हजार का माल बरामद

दिग्रस तहसील के आरंभी गांव परिसर के जंगल मे शराब भट्टी पर छापा मार कर दिग्रस पुलिस ने 400 लीटर शराब के ड्रम को बरामद कर कुल 41 हजार रुपये का माल बरामद किया है। अवैध रुप से दारु के धंदे में लिप्त एक आरोपी के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया गया है।
उत्सवों और त्योहारों की खुशियां किसी अनहोनी घटना की भेट न चढ़े इस उद्देश्य से जिला पुलीस अधिक्षक डॉ दिलीप भुजबल पाटिल ने पुलीस प्रशासन को अवैध कारोबार के अड्डों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए जिसके चलते बीते रविवार 2 अक्तूबर को उपरोक्त छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिला पुलीस अधीक्षक के आदेश पर दारव्हा उपविभागीय अधिकारी आदित्य मिरखेलकर ने तहसील के सभी थानों को सतर्कता बरतने की ताकीद दी, जिसके चलते दिग्रस पुलीस निरीक्षक धर्मराज सोनुने ने पुलीस कर्मियों को दारू बिक्री सहित अन्य अवैध धंधों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए सक्रिय किया। ऐसे में तहसील के आरंभी गांव परिसर के जंगल मे एक दारू भट्टी की गुप्त सुचना प्राप्त होते ही बीते रविवार को दोपहर 2 बजे दिग्रस पुलीस ने छापा मार कर 400 लीटर दारू के प्लास्टिक ड्रम को बरामद कर दारू के निर्माण के लिए उपयोगी सामग्री आदि कुल 41 हजार रुपये का माल न सिर्फ घटनास्थल स्स बरामद किया,बल्कि इस गोराखधंदे को अंजाम देने वाले आरोपी सुभाष धन्नू राठोड के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। उपरोक्त छापामार कारवाई में पुलीस निरीक्षक धर्मराज सोनुने, उपनिरीक्षक नरेंद्र मानकर, गोपनीय शाखा के सचिन राऊत, पवन व्यवहारे, विलास काकडे आदि इस कारवाई में शामिल रहे।त्योंहार और उत्सवों के दौरान जिला पुलीस प्रशासन द्वारा अवैध धंदो और गैर क़ानूनी करोबार को लेकर बरती गई सतर्कता काबिले तारीफ हैं, लेकिन समस्या यह है कि आम दिनों में भी दिग्रस तहसील ही नही जिलेभर में मटका,जुंआ, कालाबाजारी आदि से जुड़े गोरखधंदे खूब फलफूल रहे है। जहां तक दिग्रस शहर और तहसील की बात है तो तहसील प्रशासन की लापरवाही की बदौलत यहां एक तरफ रेती, मुरुम आदि गौण खनिजों का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन जारी है तो दूसरी ओर छुपे तरीके से चावलों के अवैध खरीद फरोख्त का धंदा भी खूब फलफूल रहा है। इन सभी गैर कानूनी कारोबार पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *